यूपी में विधानसभा चुनाव को लेेकर जोश से लबरेज भारतीय जनता पार्टी ने काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों की टीम घोषित कर दी है। संगठन की मजबूती के लिए ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया गया है। इसमें नब्बे फीसद से ज्यादा चेहरे एकदम नए हैं। टीम गठन में जातीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है। उम्मीद की जा रही है कि नई टीम भाजपा को और ज्यादा धार देने में जल्द ही जुट जाएगी। भाजपा की नई टीम में शामिल कुल 34 लोगों में काशी महानगर के 12 और दो लोग काशी जिले से हैं। यानि काशी जनपद से 14 लोग पदाधिकारी बनाए गए हैं। ज्यादातर महत्वपूर्ण पद काशी के जिम्मे है।
दुबारा रिपीट किए गए अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य काशी जिले के हैं। उपाध्यक्ष पद पर नीलकंठ तिवारी, सुधीर मिश्र, नागेंद्र सिंह रघुवंशी के अलावा महामंत्री ;संगठनद्ध पद की जिम्मेदारी रत्नाकर को दी गई है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर मनीष कपूर, कार्यालय मंत्री मोहितोष नारायण, मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता की जिम्मेदारी संजय भारद्वाज को। इनके साथ सह मीडिया प्रभारी बनाए गए डॉ0 सुदामा पटेल काशी के ही हैं। इसी प्रकार दस सदस्यों में चार लोग धर्मेन्द्र मिश्र, प्रकाश यादव, काशी महानगर के हैं। चौदह जिले वाले भाजपा के काशी क्षेत्र में काशी जिला और महानगर को तवज्जो दी गई है।
इनको मिली जिम्मेदारीलक्ष्मण आचार्य अध्यक्ष काशी जिला
रत्नाकरजी महामंत्री ;संगठनद्ध काशी महानगर
अशोक चौरसिया महामंत्री काशी महानगर
नीलकंठ तिवारी उपाध्यक्ष काशी महानगर
सुधीर मिश्र उपाध्यक्ष काशी महानगर
नागेंद्र सिंह रघुवंशी उपाध्यक्ष काशी जिला
कृष्ण बिहारी राय उपाध्यक्ष गाजीपुर
श्रीमती सुमन सिंह उपाध्यक्ष सुल्तानपुर
रमेश मिश्र उपाध्यक्ष सोनभद्र
उत्तर मौर्य उपाध्यक्ष मिर्जापुर
दिवाकर त्रिपाठी उपाध्यक्ष इलाहाबाद महानगर
श्रीमती अनीता सचान महामंत्री इलाहाबाद महानगर
रामचंद्र मिश्र महामंत्री सुल्तानपुर
मनीष कपूर कोषाध्यक्ष काशी महानगर
ओमप्रकाश गोयल मंत्री सोनभद्र
श्रीमती नीलम हिन्द मंत्री प्रतापगढ
़काशीनाथ तिवारी मंत्री अमेठी
दिलीप पटेल मंत्री मिर्जापुर
श्रीमती दर्शना सिंह मंत्री चंदौली
श्रीमती शारदा खरवार मंत्री सोनभद्र
प्रशांत केशरी मंत्री कौशांबी
मोहितोष नारायण कार्यालय मंत्री काशी महानगर
संजय भारद्वाज मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता काशी महानगर
डॉ0 सुदामा पटेल सह मीडिया प्रभारी काशी महानगर
धर्मेन्द्र सिंह सदस्य काशी महानगर
प्रदुम्न जायसवाल सदस्य इलाहाबाद महानगर
रमाशंकर पांडेय सदस्य जौनपुर
प्रकाश यादव सदस्य काशी महानगर
अशोक तिवारी सदस्य काशी महानगर
सोमनाथ ओझा सदस्य काशी महानगर
सुनील श्रीवास्तव सदस्य सुल्तानपुर
कैलाश पोटेदार सदस्य चंदौली
आशीष सिंह सदस्य अमेठी
रमाशंकर पटेल सदस्य मिर्जापुर
-इलाहाबाद से शिवाशंकर पांडेय की रिपोर्ट
भाजपा काशी क्षेत्र : नए ‘रंगरूटों’ के कंधे पर कमान
Reviewed by rainbownewsexpress
on
4:24:00 pm
Rating:
1 टिप्पणी:
आपकी लेखनी धारदार है
एक टिप्पणी भेजें