भाजपा नवागंतुक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत

इलाहाबाद। झमाझम बारिश के बीच नवाबगंज पहुंचे भाजपा के नवागंतुक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। 
विधानसभा चुनाव का टिकट लेने को आतुर नेताओं ने अपनी शक्ति का खुला प्रदर्शन किया। भाजपा में शामिल होने के बाद बसपा के कभी कद्दावर नेता रहे मौर्य पहली बार फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे तो उत्साही भाजपाइयों ने फूलमालाओं से उन्हें लाद दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मेहनत से जुटे रहिए भाजपा की मजबूत सरकार बनाना है। इसके अलावा जनपद की सीमा पर पहुंचने पर लालगोपालगंज, अंधियारी, मंसूराबाद, रेरूआ, नवाबगंज, कौड़िहार, हथिगहां, मलाक हरहर आदि जगहों पर स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर अमरजीत कुशवाहा, उमेश शुक्ला चंदन, दीपेंद्र सिंह विनोद मौर्य, ज्ञानचंद्र मौर्या, मुकेश समेत तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे।  


-इलाहाबाद से शिवाशंकर पाण्डेय की रिपोर्ट

भाजपा नवागंतुक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत भाजपा नवागंतुक नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत Reviewed by rainbownewsexpress on 3:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.