छाया- संजय मौर्य तूफानी
सराहनीय कार्य
1-मु0अ0सं0 106/14 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि थाना जैतपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के अभियोग में वांछित एवं 50,000/- रूपये के ईनामियॉ अपराधी की गिरफ्तारी -
थाना जैतपुर के मु0अ0सं0 106/14 धारा 147,148,149,302,120बी भादवि में वर्ष 2014 से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त लालमन यादव पुत्र ढिलढिल यादव नि0 करमुलहा थाना जैतपुर, अम्बेडकरनगर वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन चुकी थी। यह अपराधी मु0अ0सं0 73/99 धारा 302,307 भादवि थाना जैतपुर के अपराध में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित होने के पश्चात भी लगातार फरार चल रहा था, इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय द्वारा दिनांक 29.4.16 को 50,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
इसकी मॉनीटरिंग मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ द्वारा लगातार की जा रही थी। अभियुक्त लालमन की गिरफ्तारी हेतु मेरे द्वारा स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस थाना जैतपुर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर थाना जैतपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिघरा के बगल में अड़गड़ानन्द आश्रम के पास दिनांक 16.06.2016 को प्रातः 07.15 बजे घेर लिया गया। अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, किन्तु पुलिस पार्टी द्वारा हिकमतअमली से अपना बचाव करते हुए बहादुरी के साथ अभियुक्त लालमन यादव उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अद्द देशी राइफल 315 बोर, फायरशुदा एक खोखा व 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाले निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारीगण की उक्त सराहनीय कार्य हेतु प्रषंसा की जाती है।
1-श्री राजेश यादव - थानाध्यक्ष जैतपुर
2-उ0नि0 श्री संजय सिंह - प्रभारी स्वाट टीम
3-आरक्षी ना0पु0 प्रदीप कुमार सिंह - स्वाट टीम
4-आरक्षी ना0पु0 हरिकेश कुमार - स्वाट टीम
5-आरक्षी ना0पु0 राहुल कुमार - स्वाट टीम
6-आरक्षी ना0पु0 सुनील कुमार- स्वाट टीम
7-आरक्षी ना0पु0 ओंकार सिंह- थाना जैतपुर
1-श्री राजेश यादव - थानाध्यक्ष जैतपुर
2-उ0नि0 श्री संजय सिंह - प्रभारी स्वाट टीम
3-आरक्षी ना0पु0 प्रदीप कुमार सिंह - स्वाट टीम
4-आरक्षी ना0पु0 हरिकेश कुमार - स्वाट टीम
5-आरक्षी ना0पु0 राहुल कुमार - स्वाट टीम
6-आरक्षी ना0पु0 सुनील कुमार- स्वाट टीम
7-आरक्षी ना0पु0 ओंकार सिंह- थाना जैतपुर
पुलिस डायरी अम्बेडकरनगर
Reviewed by rainbownewsexpress
on
1:00:00 am
Rating:
Reviewed by rainbownewsexpress
on
1:00:00 am
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें