-डॉ० शिबन कृष्ण रैणा/ मुझे नहीं लगता अनुपम खेर की राज्यसभा की दावेदारी में कोई दम है। कश्मीरी पण्डितों की कई सारी अंजुमनें हैं।वैसे ही जैसे दूसरे समुदायों की होती हैं। 'पनुन कश्मीर' इन सब में सब से पुरानी,असरदार और लोकप्रिय संस्था है।इस संस्था के संस्थापकों ने, सच में,पंडितों के लिए बहुत काम किया है।इस संस्था के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पिछले लगभग पच्चीस वर्षों के दौरान पंडितों के मुद्दे को जिंदा रखा है।
चाहे जम्मू में या फिर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर। इन्होंने जाज्में बिछायी हैं,प्रदर्शन किये हैं, धरने दिए हैं।देश-विदेश में जाकर पंडितों के दुखदर्द और उनके अभिमत को उजागर किया है। अलगाववादियों की हिंसा और क्रूरता का भी शिकार बने हैं। और का और मौके-बे-मौके पुलिस के डंडे भी खाये हैं। मगर अमूमन होता यह है कि आम का पेड़ कोई लगाता है और फल खाने के लिए चालाक/चतुर कहीं से आकर टपकता है।खेर को पद्मविभूषण से नवाज़ा जा चुका है, अब सबकुछ यही झांप लेंगे क्या?
अगर सरकार राज्यसभा में पंडितों को प्रतिनिधित्व देने का कोई मन बनाती है, तो ‘पनुन कश्मीर’ के किसी सेवाभावी और जुझारू पदाधिकारी को अवसर देकर पंडितों की इस प्रतिनिधि-संस्था का मनोबल बढ़ा सकती है।कौन नहीं जानता कि यह ‘पनुन कश्मीर’ ही है जिसने मुश्किल घड़ी में पडितों की ‘विस्थापन की पीड़ा’ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाया है और उनकी भावनाओं को वाणी दी है।पंडितों के संघर्ष में ‘पनुन कश्मीर’ के योगदान को कदापि नकारा नहीं जा सकता।
-डॉ० शिबन कृष्ण रैणाअगर सरकार राज्यसभा में पंडितों को प्रतिनिधित्व देने का कोई मन बनाती है, तो ‘पनुन कश्मीर’ के किसी सेवाभावी और जुझारू पदाधिकारी को अवसर देकर पंडितों की इस प्रतिनिधि-संस्था का मनोबल बढ़ा सकती है।कौन नहीं जानता कि यह ‘पनुन कश्मीर’ ही है जिसने मुश्किल घड़ी में पडितों की ‘विस्थापन की पीड़ा’ को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उठाया है और उनकी भावनाओं को वाणी दी है।पंडितों के संघर्ष में ‘पनुन कश्मीर’ के योगदान को कदापि नकारा नहीं जा सकता।
Member,Hindi Salahkar Samiti,Ministry of Law & Justice
(Govt. of India)
SENIOR FELLOW,MINISTRY OF CULTURE
(GOVT.OF INDIA)
2/537 Aravali Vihar(Alwar)
Rajasthan 301001
Contact Nos; +919414216124 and 01442360124
Email: skraina123@gmail.com,
अनुपम खेर की राज्यसभा की दावेदारी में कोई दम नहीं
Reviewed by rainbownewsexpress
on
10:59:00 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें