विश्व विजय की कल्पना एक बार फिर अंगडाई लेकर चैतन्य होने लगी है। एकछत्र राज्य स्थापित करके तानाशाह की भूमिका में स्वयं को स्थापित करने होड सी लग गई है। विश्व मंच पर बदलते परिदृश्यों से जीवन के भविष्य पर ही प्रश्न चिन्ह अंकित होने लगे हैं। पर्यावरणीय असंतुलन की चिन्ता किये बगैर हथियारों का जखीरा जमा करने वाले परमाणु शस्त्रों की नई खेपें तैयार करने में जुट गये हैं। दूसरों के कंधों का इस्तेमाल करके गोली दागने वालों का षडयंत्र मूर्त रूप लेने लगा है। उत्तरी कोरिया के धमकी भरे संवादों के मायने बहुत कुछ कह जाते हैं। विश्व युद्ध के लिए वातावरण निर्मित करने में जुटे चन्द राष्ट्र अपने को सर्वाधिक प्रभावशाली साबित करने के लिए मानवीय मूल्यों की खुलकर होली जला रहे हैं। परमाणु शस्त्रों की होड में जीवन पर मडराने लगा है खतरा। परमाणु परीक्षणों से निकलने वाली ऊष्मा से पर्यावरणीय संतुलन निरंतर बिगडता जा रहा है। पालीथिन का प्रयोग, नष्ट न होने वाला कचरा, प्लास्टिक के अवशेष सहित अनगिनत वस्तुओं को वातावरणीय असंतुलन और निरंतर बढने वाली गर्मी को उत्तरदायी कारण बताने वाले परमाणु सम्पन्न राष्ट्र अपनी मनमानियों को दबाने के लिए प्रत्यक्ष चिन्ता की ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि इन वस्तुओं से एक सदी में भी उतनी ऊष्मा पैदा नहीं होगी जितनी कि एक परमाणु परीक्षण में होती है। विश्व को षडयंत्र का शिकार बनाने वालों की दोगुली नीतियों से न केवल देश को सचेत रहने की जरूरत है बल्कि विश्व पटल पर जीवित जीवनियों को संरक्षण देने के लिए भी सक्रिय प्रयास करना होंगे। कुटिल देशों की चालों को बेनकाब करके जगत को वास्तविकता से परिचित कराने का दायित्व भी मानवीयता की बुनियाद पर खडे राष्ट्रों का है अन्यथा अन्याय का पक्षधर बनने वालों की जमात में शामिल होते देर नहीं लगेगी। सत्य को परिभाषित करने के साथ साथ उसे विस्त्रत विश्लेषणों की भी आवश्यकता है ताकि पर्दे के पीछे से चल रहे स्वार्थ के खेल को नस्तनाबूत किया जा सके। जीवन के संरक्षण के लिए इस दायित्व का निर्वहन करना हर जागरूक मानवता के लिए आवश्यक ही नहीं बल्कि अनिवार्य हो, तभी जगत में जीव की उपस्थिति का आगामी ग्राफ स्थिर रह सकेगा। फिलहाल इतना ही, नवप्रभात पर रेखाकिंत किये जाने योग्य एक नये मुद्दे के साथ फिर मिलेंगे। तब तक के लिए अनुमति दीजिये।
परमाणु शस्त्रों की होड में जीवन पर मडराने लगा है खतरा
Reviewed by rainbownewsexpress
on
9:16:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें