सांसद कौशल किशोर ने विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु प्रधानमंत्री से मांगा सहमति व सहयोग

स्वामी विवेकानन्द के स्वर्णिम भारत का रूप होगा साकार

भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैभव प्रदान करके विश्व गुरू की खोई प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सकेगा

लखनऊ। माननीय सांसद कौशल किशोर ने माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर लखनऊ में विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु सहमति व सहयोग मांगा है। कार्यक्रम की राष्ट्रीय मान्यता व भारत सरकार से विधिवत प्रोटोकॉल हेतु माननीय सांसद कौशल किशोर द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखकर पहल कर दी गयी है। मानवता को विविध दुखों से मुक्ति के लिए 11 सितम्बर 1893 को शिकागो (अमेरिका) में हुए विश्व धर्म सभा में लिए गये मानवतावादी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए 11 सितम्बर 2016 रविवार को लखनऊ में विश्व धर्म संसद का आयोजन मानव कल्याण सेवा धर्म के तत्वाधान में प्रस्तावित है।
भारत ने सदैव अनेकता में एकता का विश्व को संदेश देकर यह साबित किया है कि धर्म मानव कल्याण के लिए है मानव विनाश के लिए नहीं है। तथागत बुद्ध, संत कबीर की धरती पर सनातन धर्म, ईसाई धर्म, इस्लाम धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म, सिक्ख धर्म, यहूदी धर्म व पारसी धर्मों की विश्वधर्म संसद का आयोजन मानवता के पुनर्जागरण की आधार शिला होगी। मानवता के उत्कर्ष की ओर अग्रसर मानव कल्याण सेवा धर्म का यह कारवां न केवल स्वामी विवेकानन्द के स्वर्णिम भारत का साकार रूप होगा बल्कि इस आयोजन के बाद मानवता के पुनर्जागरण अभियान की शुरूआत भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैभव प्रदान करके विश्व गुरू की खोई प्रतिष्ठा को प्राप्त कर सकेगा इस बात की जानकारी मानव कल्याण सेवा धर्म के संस्थापक श्री एम. इकबाल ने दिल्ली से लौटने के बाद लखनऊ में मीडिया को जारी बयान में दी।
               
-के0पी0 चौधरी
मीडिया प्रभारी
विश्व धर्म संसद, आयोजन समिति, लखनऊ
आयोजक-मानव कल्याण सेवा धर्म
सांसद कौशल किशोर ने विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु प्रधानमंत्री से मांगा सहमति व सहयोग सांसद कौशल किशोर ने विश्व धर्म संसद के आयोजन हेतु प्रधानमंत्री से मांगा सहमति व सहयोग Reviewed by rainbownewsexpress on 5:53:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.