गत गुरुवार को नगर के छज्जापुर मोहल्ले में हुई चाकूबाजी, पथराव की वारदातों के बाद शनिवार को शांति कायम रही। मोहल्ले के लोग अब भी भयभीत हैं। नगर के मुख्य स्थलों पर पुलिस एवं पीएसी की टुकड़ियां तैनात हैं। मार्गों पर पुलिस गश्त कर रही है। पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी, पथराव आदि घटनाएं उक्त मोहल्ले में हो गयी थीं। मामूली घटना को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया। इस घटना को लेकर लोग भयभीत हैं।
महिला शाकरीन ने बताया कि मोहल्ले के हालात सामान्य हैं। पीएसी लगी होने के कारण कोई वारदात पुन: नहीं हुई है। कुछ पॉवरलूम भी चलने लगे हैं। पुलिस ने वारदातों में वांछित आरोपी महबूब और दूसरे पक्ष के दिनेश उर्फ रिन्नू मांझी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में मांझी टोला में बीती रात्रि में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। यहां के पुरुष गिरफ्तारी के भय से पलायन कर गए हैं। महिलाएं और बूढ़े ही रह गए हैं। नगर में हो रही घटना पर सांसद डॉ. हरिओम पांडेय ने शासन-प्रशासन से नाराजगी व्यक्त किया है। सांसद प्रतिनिधि रामसूरत मौर्य ने सांसद के हवाले से कहा कि प्रथम दिन की हुई घटना को गंभीरता से लते हुए पुलिस कार्रवाई करती तो घटना की पुनरावृत्ति नहीं होती। विश्व हंिदूू परिषद के श्यामबाबू गुप्त, आलोक चौरसिया, आशीष मिश्र, संजू देवी, सोनू बाबू, भाजपा के राकेश गौड़ ने एसडीएम को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाइ की मांग किया। कांग्रेस कमेटी सचिव अजय सिंह कप्तान ने घटना की निंदा करते हुए स्थानीय कोतवाल व सीओ को जिम्मेदार ठहराया। विधायक हाजी अजीमुलहक पहलवान ने नगर वासियों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई के लिए कहा गया है।
महिलाओं का अभद्रता का आरोप

अम्बेडकरनगर: टांडा में अब भी तनाव, फिर भी शांति, पुलिस गश्त जारी, शुरू हुई गिरफ्तारी
Reviewed by rainbownewsexpress
on
1:03:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें