मामूली विवाद में दो समुदाय भिड़े, किया पथराव व तोड-फोड़
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर के मोहल्ला छज्जापुर में बीती रात बारात में शामिल एक युवक पर दूसरे सम्प्रदाय के युवक द्वारा अपशब्दों के साथ धारदार हथियार से प्रहार का मामला अचानक तूल पकडा तो फिर जबर्दश्त तनाव की स्थिति बन गयी। मामले को लेकर दो समुदायों में जम कर बवाल हो गया। घटना की प्रतिक्रिया स्वरुप दूसरी ओर से भी एक युवक पर धारदार हथियार से ही हमला बोल दिया गया जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया। जम कर पत्थर चले और नारेबाजी आदि हुयी। स्थिति सामान्य करने हेतु पूरे जनपद की पुलिस फोर्स लगायी गयी। पुलिस अधीक्षक एवं तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुँचे और उपद्रवियों को खदेड़ा। पुलिस ने दोनो तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया है। मौके पर स्थिति सामान्य किन्तु तनावपूर्ण हैं।
विवरण के अनुसार बीते 10/11 मार्च की रात मोहल्ला छज्जापुर उत्तर निवासी नन्दलाल के लड़के बीरेन्द्र की शादी की बारात निकली हुयी थी और उसमें शामिल होने के लिए मोहल्ले का धर्मेन्द्र रमन पुत्र भगवानदास जा रहा था कि मछलीपुल के पास महबूब पुत्र मो0 हनीफ ने सात आठ अन्य युवकों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए रास्ते से खींच की धारदार हथियार से हमला बोल दिया। धर्मेन्द्र के गुहार लगाने पर लोगों ने दौड़ कर उसे बचाया और इस घटना के बाद मोहल्ले के अन्दर जुबेर के मकान के पास दुकान से घर जा रहे युवक वसीम अख्तर पुत्र अनीस पर भी धारदार हथियार से ही हमला हो गया। दोनो घटनाओं के बाद दोनो सम्प्रदाय के लोग आमने सामने हो गये दोनो तरफ से ईट पत्थर चलने लगे। मकाने के दरवाजे तोड़ने के प्रयास होने लगे। क्षेत्राधिकारी टाण्डा राघवेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुँचा तो जरुर परन्तु उपद्रवियों की संख्या अधिक होने के कारण असहाय नजर आया। हालांकि थोड़ी देर में ही पूरे जनपद की फोर्स पहुँची और सभी थानाध्यक्षों व कार्यपालक मजिष्ट्रेट पहुँचे और स्थिति पर नियंत्रण किया गया। देर रात एसपी अम्बेडकरनगर अजय कुमार सिंह भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। धर्मेन्द्र रमन की तहरीर पर पुलिस ने महबूब एवं पाँच सात अन्य के विरुद्ध आई पी सी की धारा 147, 148, 324, 504 व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है वही दूसरी ओर राशिद अहमद की ओर से राहुल, अवधेश, कल्लू, राजू, जितेन्द्र, दिनेश उर्फ टिन्नू, प्रेमनाथ, प्रतीक व कई दर्जन अन्य के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 336, 427, 504, 506, 307 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जहा टाण्डा में कैम्प किये हुए है वही सम्भ्रान्त नागरिको की बैठक कर शातिं की अपील की। डीएम विवके ने कहा कि घटना लापरवाही बरतने से हुयी है। कार्यवाही की जाएगी।
दोषियों के विरूद्ध हरहाल में होगी कार्यवाही-डीआईजी
टाण्डा नगर के प्रकरण की स्थित का जायजा लेने डीआईजी फैजाबाद परिक्षेत्र बीके गर्ग पहुंचे। कोतवाली में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करने के बाद पत्रकारों से मिले। उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। पूरी निष्पक्षता के साथ कार्यवाही होगी। किसी को बक्सा नहीं जाएगा। गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दिया गया है।
नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु नगर को तीन सेक्टर में बांट कर पेट्रोलिंग की जा रही है। सभी सेक्टरों में कार्य पालक मजिस्ट्रेट लगाये गये है। प्राप्त मात्रा में पीएसी एवं पुलिस लगायी गयी है। रेन्ज के बाहर की भी पुलिस लगी है। जहां यह घटनाये हुई है। वहां दोनो पक्षों के लोग एक साथ रहते आ रहे है। असमाजिक तत्वों को अलग करने की जरूरत है। समाज के सम्भ्रांत लोगों से कहा कि असमाजिक तत्वों को अलग करने से शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द हेतु पुलिस का सहयोग करे। एसडीएम नरेन्द्र सिंह, एसडीएम रमापति एवं सीओ राघवेन्द्र उपस्थित रहे।
टांडा कोतवाल को निलंबित करने की मांग
टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जा पुर में बारातियों पर किये गये हमले से उपजे आक्रोश को पुलिस उच्चधिकारियों ने पहुंच कर भले ही संभाल लिया लेकिन यहंा कानून ब्यवस्था पंगु हो गयी है। इस घटना की निन्दा करते हुये कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव अजय सिंह कप्तान ने टांडा कोतवाल ओ पी यादव को जिम्मेदार ठहराते हुये उन्हे शीघ्र ही निलंवित करने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि टांडा कोतवाली पुलिस विधायक के निर्देश पर चल रही है जिससे बर्ग विशेष द्वारा आये दिन निरीह लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। गत दिवस छज्जा पुर में आयी बारात में शिरकत करने जा रहे भाई बहन को शरारतीतत्वों ने जिस तरह बेरहमी से पीट कर लहू लुहान कर दिया यह यहां की पुलिस का विफलता का परिणाम है। कांग्रेस नेता ने कहा कि टांडा कोतवाली क्षेत्र में बेतहासा अपराधों में बाढ़ आ गयी है जिससे लोग अपने को असुरक्षित समझ रहे है।
अम्बेडकरनगर: प्रशासन ने ध्वस्त किया टांडा को दंगे की आग में झोकने की साजिश
Reviewed by rainbownewsexpress
on
12:21:00 pm
Rating:
Reviewed by rainbownewsexpress
on
12:21:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें