बाल श्रम की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार पुलिसकर्मी

लखनऊ/ बाल  श्रम के विरोध में हम बातें चाहे जितनी करें, ऐसा करने के लिए मजबूर करने वालो के खिलाफ कार्रवाई का कितना भी दम्भ करें, लेकिन सच्चाई यही है कि वह सब ढोल में पोल हैं। जिस पुलिस से हम यह उम्मीद करते हैं कि वह कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, वहीं खाकी वर्दीधारी शहर के दिल हजरतगंज चौराहे पर स्थित गांधी प्रतिमा पर बाल श्रम कानून की धज्जियां उड़ाकर एक छोटे से बच्चे से अपने जूतों पर पॉलिश करवाता है ....... यह विडंबना नहीं तो क्या है।  - प्रमोद शर्मा

नोटः-यह फोटो हमने कैनविज टाइम्स से साभार लिया है।
बाल श्रम की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार पुलिसकर्मी बाल श्रम की धज्जियां उड़ाते जिम्मेदार पुलिसकर्मी Reviewed by rainbownewsexpress on 12:15:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.