मोदी मंत्र का ताप और चुनावी थाह लेकर दिल्ली लौटे गोयल

इलाहाबाद। भारत सरकार के ऊर्जा एवं कोयला राज्यमंत्री पीयूष गोयल मोदी मंत्र के ताप और विधानसभा चुनाव की थाह लेकर सरकारी उड़नखटोला से दिल्ली पहुंच़ गए। फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में दहियावां के रामलीला मैदान पहुंचे मोदी सरकार के ‘दूत’ गोयल ने जहां एक तरफ मोदी सरकार के काम काज का असर देखा, वहीं दूसरी तरफ आसन्न निकट विधानसभा के चुनाव की थाह लेकर वापस दिल्ली लौटे। 

 बिजली विभाग से जुड़े केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को इस क्षेत्र में बिजली विभाग की ही सबसे ज्यादा शिकायतें मिलीं। यह इससे भी स्पष्ट हो जाता है कि यहां दिए गए ज्ञापनों में सबसे ज्यादा बिजली विभाग की समस्याएं रहीं। उमसभरी चिलचिलाती धूप में दहियावां में जुटे हजारों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गोयल ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार की नीति नीयत दोनों ही साफ है। केंद्र सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर देश के सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्प है। बीमा फसल योजना, स्वास्थ्य बीमा, गैस सब्सिडी जैसी तमाम योजनाओं से लेकर गरीब, मजदूर, किसान, नौजवानों के हित में किए गए तमाम प्रभावी कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की। 

केशव का कद बढ़ा गए मोदी के दूत


केंद्रीय मंत्री व मोदी दूत के रूप में पधारे पीयूष गोयल ने हजारों जनता के सामने क्षेत्रीय सांसद को भरपूर सम्मान दिया। दिल्ली में की जा रही सांसद की मेहनत का जिक्र किया तो करीब चालीस मिनट के अपने संबोधन में आठ बार केशव भइया-केशव भइया कहकर सांसद का मान जनता के बीच में बढ़ाया। कहा कि केशव भइया की लगन-मेहनत और मोदीजी की कार्यशैली निश्चित रूप से फूलपुर क्षेत्र में घर-घर बिजली की बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। गोयल यह कहने से भी नहीं चूके कि बिजली संकट के पीछे सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार है। इसे रोकने के लिए जनता खुद सामने आए। सभा का संचालन कन्हैयालाल पांडेय और अध्यक्षता सुशील पाठक ने की। सभा को क्षेत्र के पूर्व विधायक व काशी क्षेत्र महामंत्री प्रभाशंकर पांडेय, शिवप्रसाद मिश्र, इंद्रराज यादव, शशिकांत गुड्डू शर्मा, शशिकांत शुक्ल, रामानुज शुक्ल, बेनीमाधव तिवारी, कमलेश तिवारी, कुंवर प्रशांत सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

उधर, सोरांव विधानसभा क्षेत्र में मेवालाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए गोयल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। बगैर कांग्रेस का नाम लिए गोयल ने कहा कि सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली पार्टी ने अगर ईमानदारी से विकास नीतियों को लागू किया होता तो देश में इतनी बड़ी समस्याएं न होतीं। इलाहाबाद के गंगापार, यमुनापार समेत शहर में कई कार्यक्रम देने वाले पीयूष गोयल ने बगल के जिले प्रतापगढ़ और कौशांबी का भी राजनीतिक तापमान देखा। खास बात यह भी कि केंद्र सरकार और भाजपा संगठन के समन्वय की नब्ज टटोलने के साथ ही साथ दोनों के खटास-मिठास वाले रिश्ते को भी मोदी के दूत पीयूष गोयल ने महसूस किया। 

इलाहाबाद से शिवाशंकर पांडेय की रिपोर्ट    


मोदी मंत्र का ताप और चुनावी थाह लेकर दिल्ली लौटे गोयल  मोदी मंत्र का ताप और चुनावी थाह लेकर दिल्ली लौटे गोयल Reviewed by rainbownewsexpress on 11:10:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.