मानव कल्याण सेवा धर्म द्वारा मा0 सांसद रामदास अठावले का सम्मान व स्मृति चिह्न भेंट

लखनऊ। रिपब्लिकन पॉर्टी ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष व सांसद राज्यसभा मा0 रामदास अठावले अपना राष्ट्रव्यापी दौरा करते हुए लखनऊ पहुंचे उन्होंने अपनी राजनैतिक/सामाजिक व्यस्तता के बीच सांस्कृतिक चेतना व सम्यक अर्थव्यवस्था के माध्यम से मानव कल्याण सेवा धर्म को समर्पित आठ धर्म चिह्नों की लखनऊ स्थित पवित्र शक्तिमॉन मॉनेस्ट्री पहुंचे एवं उन्होंने विश्व धर्म संसद के लखनऊ में आयोजन की शुभकामना दी।
इस अवसर पर पवित्र शक्तिमॉन मॉनेस्ट्री के सानिध्य में मा0रामदास अठावले ने कहा कि मानव कल्याण सेवा धर्म सभी धर्मों, सभी जातियों, सभी वर्गों के कल्याण व निःस्वार्थ सेवा का जो कार्य कर रहा है वह वास्तव में सराहनीय है आज यहां आकर मुझे हृदय से अच्छा लग रहा है। यह कार्य देश को मजबूती प्रदान करने वाला व समाजहित में है। 
मानव कल्याण सेवा धर्म के संस्थापक एम.इकबाल द्वारा सांसद महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया गया इस अवसर पर दि बौद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगजीवन प्रसाद, बी0डी0भारती, के0पी0चौधरी, राजाबख्श, फहीम सिद्दीकी, इं0 नरेन्द्र सिंह मोगा, स्वतंत्र प्रिय गुप्ता, जयविन्द प्रताप, मोेहम्मद आफाक सहित भारी संख्या में लोगों ने पवित्र शक्तिमॉन मॉनेस्ट्री के दर्शन किये एवं निःस्वार्थ सेवा का संकल्प लिया। 
-सरस्वती प्रसाद रावत-
महासचिव/मीडिया प्रभारी
मानव कल्याण सेवा धर्म द्वारा मा0 सांसद रामदास अठावले का सम्मान व स्मृति चिह्न भेंट मानव कल्याण सेवा धर्म द्वारा मा0 सांसद रामदास अठावले का सम्मान व स्मृति चिह्न भेंट Reviewed by rainbownewsexpress on 5:57:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.