सिवनी। पिछलें कुछ वर्षाे से लगातार प्राकृतिक आपदाओं के चलते खेती की स्थिती दयनीय है और किसान बुरी तरह आर्थिक रूप से परेशान है, किसानी से वह निराश और हताश है। प्रदेश सरकार को किसानो के प्रति जिस संवेदशीलता का परिचय देना चाहिये वह नही दे रही है। ऊपर से लगातार पिछले चार वर्षाे से प्रकृति किसानों का साथ नही दे रही है।
जिला कांग्रेस के प्रभारी प्रवक्ता जे पी एस तिवारी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रदेश सरकार से मांग की है कि वह किसानों पर आई विपदा के समय किसानों के प्रति सहज होकर उदारता पूर्ण व्यवहार अपनाये और उन्हें बर्बाद हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा प्रदान करते हुये अन्य सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ कराकर मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराये जाये।
कांग्रेस प्रवक्ता श्री तिवारी ने अपनी विज्ञप्ति में आगे कहा कि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई ओलाव्ष्टि खेतो में नहीं किसानों के सीने पर हुई है। ओलवृष्टि का समाचार मिलते ही कांग्रेस की ओर से प्रदेश सचिव राजा बघेल के अलावा जिला कांग्रेस महामंत्री शिव सनोडिया भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवेश भालोटिया, घनश्याम सनोडिया मोहगांव, संजय बघेल जैतपुर, अंशुल अवस्थी, भावेश वर्मा, शशि भूषण बघेल, प्रहलाद पटेल मंडवा सोसायटी अध्यक्ष, ने जैतपुर, किसनपुर, मंडवा, ठरका खेडा, पिपरिया, हथनापुर, जाम आदि ओला प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण किया।
कांग्रेस के उक्त निरीक्षण दल ने फसलों के हुये नुकासनी के संबध में अपनी रिर्पाेट तैयार की निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश सचिव राजा बघेल ने बताया कि किसानों की ओला से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे प्रशासन ने अभी तक प्रारंभ नहीं कराया है। श्री बघेल ने क्षतिग्रस्त फसलो ंका सर्वे करा शीघ्र मुआवजा भुगतान करने की मांग की है। यदि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे तथा मुआवजा वितरण में किसी प्रकार का हीला-हवाला करती है तो कांग्रेस द्वारा कृषकों के हित में व्यापक आंदोलन किया जावेगा।
किसानों की बर्बाद हुई फसलों का पर्याप्त मुआवजा दे करे सरकार : जे.पी.एस. तिवारी
Reviewed by rainbownewsexpress
on
3:41:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें