कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री के नाम पर चिकन बर्गर

टोरंटो। कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन के नाम पर चिकन बर्गर का नाम दिया गया है। इसे ‘द मिनिस्टर ऑफ नेशनल डेलिसियसनेस‘ का नाम  दिया गया है। कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने चिकन बर्गर की तारीफ की है।

      प्रधानमंत्री जस्टिन टूडेयू ने पिछले साल नवंबर में हरजीत सज्जन को अपने 30 सदस्यीय कैबिनेट में शामिल किया था। सेना में रह चुके सज्जन बोस्निया और अफगानिस्तान में अपनी सेवाएं दी है। वह वैंकुवर साउथ से सासंद चुने गए हैं। चिकन बर्गर खाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने कैनिबल कैफे में बर्गर खाया। नेशनल डेलसियसनेस सच में काफी लजीज है। इसमें पकौड़े भी है। बर्गर में पकौड़े के बारे में भला कोई सोच सकता है।‘ हरजीत सज्जन ने बर्गर बनाने वाले शेफ जय कितागवा से हाथ मिलाकर उन्हें बधाई भी दी।
 
संकलनः- सत्यम सिंह

कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री के नाम पर चिकन बर्गर कनाडा के पहले सिख रक्षा मंत्री के नाम पर चिकन बर्गर Reviewed by rainbownewsexpress on 9:57:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.