नई दिल्ली। लाल कला सांस्कृतिक एवं समाजिक चेतना मंच के द्वारा में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल 25 दिसंबर को तीन वर्गो में आयोजित किया गया था जिसमें क्षेत्र के सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालय के सैकड़ो बच्चों ने दो केन्द्रों पर भाग लिया था। पहला केन्द्र मीठापुर में एम.सी.डी प्राइमरी स्कूल मीठापुर तथा दूसरा जैतपुर में जय विहार शिक्षा संस्थान था।
इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतिभागी 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल नहीं कर सका ।इसलिए प्रथम, द्वीतीय एंव तृतीय स्थान का चयन नहीं हो सका जबकि लगभग 70 बच्चों को संस्था द्वारा सहभागिता पत्र एवं संतावना पुरस्कार से लाल कला मंच के सचिव लाल बिहारी लाल, समाजसेवी जीतेन्द्र वशिष्ठ एंव गौरव बिंदल द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने में समाजसेवी का. जगदीश चंद्र शर्मा एंव लाल कला मंच के अध्यक्षा सोनू गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।
लाल कला मंच द्वारा बच्चें पुरस्कृत
Reviewed by rainbownewsexpress
on
5:25:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें