•दुकानें बंद कर निकाली मोटरसाइकल रैली
केंद्र सरकार द्वारा कर में बढोतरी के विरोध में चल रही प्रदेशव्यापी हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। जिले के सराफा व्यवसाइयों ने प्रतिष्ठान बंद कर मोटर साइकिल रैली निकाल विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अर्धनग्न होकर कर वृद्धि वापस लेने व पैन कार्ड की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की। उत्तर प्रदेश सर्राफा व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर गत शनिवार से जिलेभर के व्यवसायी हड़ताल पर चल रहे हैं। शनिवार को भी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया। अध्यक्ष घनश्याम सोनी के नेतृत्व में नगर के शहजादपुर कस्बे में भ्रमण कर दुकानें बंद करवाकर लोगों से आंदोलन में सहयोग करने की अपील की। साथ ही संगठन के कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। व्यवसाइयों ने नगर के संघतियानाका से मोटर साइकिल रैली निकाली। जो कलेक्ट्रेट से वापस होकर समाप्त हुई। अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार कर में बढोतरी कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। ऐसा तब है जब सभी व्यापारी नियमित रूप से सरकार द्वारा निर्धारित करों का भुगतान कर रहे हैं। कर में एक प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि करने से व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा है। इस दौरान व्यवसाइयों ने अर्धनग्न होकर विरोध जताया। हड़ताल के कारण नगर के शहजादपुर एवं अकबरपुर कस्बे समेत जिले भर में सराफा की दुकानें बंद रहने से सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद बजाज, पीयूष सेठ, अमित बंका, शीतला प्रसाद सेठ, सुरेश जी सेठ, अजय सेठ, चंद्रशेखर, राहुल सेठ, कन्हैयालाल सेठ, विजय सेठ, वीरेंद्र सेठ, संजय सेठ, श्रीराम, कमलेश, सुनील सेठ एवं राकेश सोनी आदि मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मंडल ने भी दिया समर्थन
उद्योग व्यापार मंडल ने भी दिया समर्थन
उद्योग व्यापार मंडल की बैठक जिलाध्यक्ष दयाशंकर मद्धेशिया की अध्यक्षता में नगर के तहसील तिराहे के समीप संपन्न हुई। इसमें आगामी 16 एवं 17 मार्च को राजधानी लखनऊ में आयोजित धरने प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में जिले की 40 बाजारों से 250 लोगों ने सहभागिता की सहमति जताई। वहीं सराफा व्यवसाइयों के के आंदोलन को सफल बनाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से अनिल अग्रहरि, विकास लखमानी, अरुण अग्रहरि, बाबा रामबचन यादव, शंभूनाथ चौधरी, हरिशंकर गुप्ता, ¨पकू कसौधन, मुमताजुल हक, शुभम अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
अम्बेडकरनगर: सर्राफों ने अर्द्धनग्न होकर किया केंद्र सरकार द्वारा कर बढ़ोत्तरी का विरोध
Reviewed by rainbownewsexpress
on
1:05:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें