हमारे मिलने वाले एक सज्ज्न पण्डित मनमोहन कुमार जी (नाम बदल दिया है) कल मेरे पास मिलने के लिये आये। उन्होंने अपनी बेटी की एमबीए की पढ़ाई के लिए एक बैंक से दो लाख का लोन लिया था। बेटी की पढ़ाई खत्म तो हो गयी मगर उसकी अभी तक नौकरी लगी नहीं है।
बैंक ऋण की राशि लौटाने के लिए नोटिस पर नोटिस भेज रहा है। पंडितजी परेशान हैं। आय के स्रोत सीमित हैं, बेटी की नौकरी अभी लगी नहीं है, ऊपर से बेटी की शादी भी करनी है। कर्ज़ा लौटाएं तो कैसे? कल जब टीवी पर उन्होंने देखा कि माल्या साहब अरबों रूपये डकार गए और उनका एक भी बाल बांका नहीं हुआ तो उन्हें लगा कि उनके साथ भी रियायत बरती जानी चाहिये। आखिर वे भी तो इसी देश के नागरिक हैं।
कहने का अभिप्राय यह है कि बड़ा आदमी जब नियमों की अवहेलना करता है तो छोटे आदमी को नियम न मानने का बहाना मिल जाता है। गंगाजी में पानी ऊपर से नीचे आता है, नीचे से ऊपर नहीं जाता।
-डॉ0 शिबन कृष्ण रैणाSenior Fellow(Hindi),Ministry of Culture
(Govt.of India)
2/537(HIG)Aravali Vihar,
Alwar(Rajasthan)
301001
Contact:09810265348 and 01442360124
गंगाजी में पानी ऊपर से नीचे आता है, नीचे से ऊपर नहीं जाता
Reviewed by rainbownewsexpress
on
5:27:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें